---Advertisement---

IPL 2025: हैदराबाद के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, दिल्ली की टीम ने फिर किया कमाल 

IPL 2025: सीजन 18 का 10वां मुकाबला विजाग में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जहां पर पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित करते हुए दिल्ली की टीम ने उन्हें 163 रनों पर ही रोक दिया.

Edited By : Aditya Tiwari | Updated: Mar 30, 2025 21:28 IST
Share :
Delhi Capitals

IPL 2025: सीजन 18 का 10वां मुकाबला विजाग में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जहां पर पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित करते हुए दिल्ली की टीम ने उन्हें 163 रनों पर ही रोक दिया. जिसके बाद कैपिटल्स की टीम ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. दिल्ली की इस जीत में 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. इन खिलाड़ियों ने ही मैच को एकतरफा बना दिया. 

दिल्ली की जीत के 5 सुपर हीरो 

विजाग में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क बने हीरो बनकर सामने आए. उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर हैदराबाद टीम की कमर तोड़ थी. इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी गेंद के साथ कमाल कर दिया. कुलदीप ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली के बल्लेबाजों को भी जलवा देखने को मिला. बैटिंग में दिल्ली के लिए फाफ डू प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने धमाल मचाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….

ये भी पढ़ें: RR vs CSK: धुंआधार बल्लेबाजी करके नीतीश राणा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जाने खास सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी 

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.