IPL 2025: सीजन 18 का 10वां मुकाबला विजाग में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जहां पर पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित करते हुए दिल्ली की टीम ने उन्हें 163 रनों पर ही रोक दिया. जिसके बाद कैपिटल्स की टीम ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. दिल्ली की इस जीत में 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. इन खिलाड़ियों ने ही मैच को एकतरफा बना दिया.
Winners are grinners 😁✨ pic.twitter.com/s5QSC6dbK4
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 30, 2025
दिल्ली की जीत के 5 सुपर हीरो
विजाग में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क बने हीरो बनकर सामने आए. उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर हैदराबाद टीम की कमर तोड़ थी. इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी गेंद के साथ कमाल कर दिया. कुलदीप ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली के बल्लेबाजों को भी जलवा देखने को मिला. बैटिंग में दिल्ली के लिए फाफ डू प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने धमाल मचाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: धुंआधार बल्लेबाजी करके नीतीश राणा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जाने खास सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी