IPL 2025: सीजन 18 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. मेगा ऑक्शन में सीएसके की टीम ने कई खिलाड़ियों पर दांव खेला, लेकिन वो टीम के काम नहीं आ सका. इस बीच फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा निवेश करती हुई नजर आ रही थी. इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी दोनों को बहुत ज्यादा निराश किया है. करोड़ो में इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीदा गया था.
Is Deepak hooda the worst player in the history of IPL ?
Hooda Maxwell
Matches- 122 M-140
Average -17.79 A-24.03
SR- 127.70 SR-155.45
Quote yours worst player? pic.twitter.com/0VoBiZ2xBy---Advertisement---— Nick (@Genius_kohli) April 26, 2025
CSK पर बोझ बना ये खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ रुपए में दीपक हुड्डा को खरीदा था. फ्रेंचाइजी उम्मीद कर रही थी कि वो अंबाती रायुडू की जगह वो ले सकते हैं, लेकिन वो बुरी तरह से फेल हो गए हैं. इस सीजन में उन्होंने 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.25 की औसत से सिर्फ 29 रन बनाए हैं. बीच के ओवरों में दीपक पहले धीमी बल्लेबाजी करते हैं और फिर अपना विकेट गंवा देते हैं. हुड्डा के बारे में और जानने के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: MI vs LSG: हार के बाद ऋषभ पंत कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बदलाव, हार्दिक पांड्या अपने खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा