RCB vs PBKS: आईपीएल 2008 से चला आ इंतजार अब 2025 में आकर खत्म हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आखिरकार आईपीएल चैंपियन बन गई है. मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 190 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी. इस मुकाबले को 5 खिलाड़ियों ने आरसीबी के लिए बदला. इन खिलाड़ियों ने आरसीबी को हारा हुआ मैच जीता दिया.
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐅 #𝐓𝐀𝐓𝐀𝐈𝐏𝐋 𝟐𝟎𝟐𝟓 🏆🤩
The ROYAL CHALLENGERS BENGALURU have done it for the first time ❤#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/x4rGdcNavS---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
आरसीबी की जीत के 5 हीरो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बल्लेबाजी के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली. वहीं जितेश शर्मा ने भी सिर्फ 10 गेंदों में 24 रन बनाए. जिसके कारण ही आरसीबी की टीम 190 रनों तक पहुंच सकी. वहीं गेंद के साथ क्रुणाल पांड्या ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. 4 ओवरों में उन्होंने 17 रन देकर 2 विकेट निकाला. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, रोमारियो शेफर्ड और जोश हेजलवुड ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: सालों का इंतजार खत्म होते ही खुद को रोक नहीं पाए किंग कोहली, मैदान पर फूट-फूट कर रोए
Updated By