GT vs RR: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान रॉयल्स टीम की चुनौती है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने गलत साबित करते हुए रनों की बारिश कर दी. इस मुकाबले में साई सुदर्शन के अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान का बल्ला भी चला.
Are you not entertained, #TitansFAM? 💥😎 pic.twitter.com/wyDiRP8Ake
---Advertisement---— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 9, 2025
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों का धमाल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. हालांकि उसके बाद साई सुदर्शन ने जिम्मेदारी संभाली और 82 रनों की शानदार पारी खेली. उनका साथ देते हुए जोस बटलर और शाहरुख खान ने भी 36-36 रनों की पारी खेली. अंत में राहुल तेवतिया ने भी 24 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण ही गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवरों में 217 रन बनाए. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पिछले 9 मैच में जड़े 5 अर्धशतक और 1 शतक, इस खिलाड़ी ने आईपीएल में मचाया तहलका