---Advertisement---

IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 कई मायनों में होगा खास, पहली बार होगा ऐसा  

IPL 2025: आईपीएल अब पूरे 18 साल को हो गया है. जिसके कारण ही ये सीजन बेहद खास होने वाला है. सीजन 18 में पहली बार कुछ चीजें सबसे अलग नजर आने वाली है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलने वाली है.

Edited By : Aditya Tiwari | Updated: Mar 20, 2025 22:54 IST
Share :
IPL 2025 All Captain

IPL 2025: आईपीएल अब पूरे 18 साल को हो गया है. जिसके कारण ही ये सीजन बेहद खास होने वाला है. सीजन 18 में पहली बार कुछ चीजें सबसे अलग नजर आने वाली है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलने वाली है. इसके अलावा विदेशी कप्तानों की कमी ने भी इस सीजन को खास बना दिया है. आईपीएल 2025 में कुल 5 नए कप्तान भी फैंस को देखने को मिलने वाले हैं. इसके साथ ही पहली बार कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ी अनकैप्ड के रूप में खेलता हुआ नजर आएगा. 

सीजन 18 में नजर आएंगे बड़े बदलाव 

आईपीएल 2025 में पहली बार खिलाड़ियों को मैच फीस मिलेगी. ऑक्शन में मिलने वाली सैलरी के साथ ही साथ प्लेइंग 11 में खेलने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख मैच फीस भी मिलने वाली है. इसके अलावा इस सीजन में इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. इस सीजन में पैट कमिंस एकमात्र विदेशी कप्तान हैं. उनके अलावा बाकी 9 भारतीय कप्तान नजर आएंगे. सभी 5 बदलावों के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो….

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन शुरू होने से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका, कोलकाता टीम का बदल गया होम ग्राउंड!

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.