IPL 2025: घरेलू क्रिकेट में 578 रन ठोक कर पंजाब के इस युवा खिलाड़ी ने बड़ा नाम कमाया था. पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस टीम में अपनी जगह बनाई. जहां पर छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर इस युवा खिलाड़ी ने जूनियर युवराज सिंह का टैग भी हासिल कर लिया. मौजूदा आईपीएल सीजन में ये युवा खिलाड़ी पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है.
Punjab Kings edit video for Nehal Wadhera.!!!
pic.twitter.com/KbVrx3F9o7---Advertisement---— MANU. (@IMManu_18) April 5, 2025
पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल
उभरते हुए मध्यक्रम के बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने बेहद कम मौकों का ही फायदा उठाकर अपना अलग नाम बना लिया है. नेहाल ने 23 आईपीएल मैचों की 19 पारियों में 27.29 की औसत से 464 रन बनाए हैं. इस दौरान नेहाल का स्ट्राइक रेट 143.66 का रहा है. पंजाब किंग्स की टीम अब इस युवा खिलाड़ी को नियमित रूप से प्लेइंग 11 में मौका दे रही है. नेहाल जिस अंदाज में फिलहाल खेल रहे हैं, उससे वो जल्द ही भारतीय टीम के लिए भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस खिलाड़ी के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…..
ये भी पढ़ें: दिग्वेश राठी से ज्यादा ‘बद्तमीज़ी’ दिखा चुके हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, दिग्गज ने BCCI को दी नसीहत?