IPL 2025, KKR vs RCB Playing XI: आईपीएल का 18वां सीजन अब बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह ओपनिंग कोलकाता एतिहासिक इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस बार KKR की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, जबकि आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है.
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें केकेआर ने 20 बार जीत दर्ज की, जबकि आरसीबी ने 14 बार बाजी मारी. आंकड़ों के मुताबिक, KKR का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन फिर भी RCB की टीम उसे कड़ी टक्कर दे सकती है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. तो आइए जानते हैं ओपनिंग मैच में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: फिर बदलेगा KKR vs LSG मैच का वेन्यू! अब गुवाहाटी में नहीं यहां खेला जाएगा मुकाबला