KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने साल 2023 में अपने आप से बड़ा वादा किया था. जिसे वो पिछले 2 सीजन में पूरा नहीं कर सके थे. आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पराग ने वो पुराना सपना अब पूरा कर दिया है. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पराग ने छक्कों की बारिश कर दी और 2 साल पहले जो कहा था उसे पूरा करके दिखा दिया.
Riyan Parag #riyanparag pic.twitter.com/VOPnBcHvY8
---Advertisement---— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) May 4, 2025
रियान पराग का सपना हुआ पूरा
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 13वें ओवर में कप्तान रियान पराग ने मोईन अली के ओवर में 5 छक्के जड़ दिए. हालांकि उन्होंने इस मुकाबले में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े. इसके साथ भी उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ. दरअसल पराग ने 2 ओवर में मिलाकर 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े. जिसके कारण ही वो इतिहास नहीं रच सके, लेकिन उनका सपना पूरा हो गया. दरअसल साल 2023 में पराग ने कहा था कि वो एक ओवर में 4 छक्का मार सकते हैं, अब उन्होंने वो कारनामा करके दिखाया है. पराग की पारी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: KKR vs RR: 6,6,6,6,6,6….रियान पराग ने कर दी छक्को की बारिश, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम