LSG vs MI: मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल 2025 का अब तक अच्छा नहीं जा रहा है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम अब तक 4 मैच खेल चुकी है, लेकिन जीत सिर्फ 1 ही मुकाबले में मिली है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीते हुए मुकाबले में मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या इमोशनल नजर आए. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Hardik Pandya got emotional after yesterday's loss. And the pain behind his smiles in post match interview. He fought like a warrior for Mumbai Indians yesterday. 🥺
– HARDIK PANDYA, WHAT A GEM CHARACTER HE IS..!!!! 💎🙇 pic.twitter.com/nGCWyZJg0g---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 5, 2025
हार के बाद क्या रोए हार्दिक पांड्या?
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने गेंद के साथ 5 विकेट हॉल लिया. जिसके बाद अंत में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदो में नाबाद 28 रन बनाए. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने के बाद भी पांड्या की टीम को हार का सामना करना पड़ा. जिसके कारण ही मुकाबला खत्म होने के बाद वो बेहद भावुक नजर आए. कप्तान पांड्या को अब बेहतर प्रदर्शन करके अपनी टीम को दोबारा जीत की तरफ मोड़ना होगा. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया, क्यों तिलक को कराया रिटायर आउट?