आईपीएल 2025 से अब तक कोई बड़ा विवाद नहीं जुड़ा था. अब हालांकि ऐसा नहीं रहा है. IPL 2025 में अब मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है. जिसके कारण ही बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है. हैदराबाद के एक बिजनेसमैन को लेकर बड़ा खतरा बोर्ड को लग रहा है. इस खतरे को देखते हुए ही बीसीसीआई ने अब सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों और खिलाड़ियों को इससे दूर का आदेश दिया है.
🚨 BCCI SAYS STAY AWAY OF A HYDERABADI BUSINESSMAN. 🚨
– The BCCI has cautioned the IPL owners, players, coaches, support staff and commentators that a businessman with dubious credentials is actively seeking to trap individuals involved in the IPL. (Cricbuzz). pic.twitter.com/MZb7iw7TmJ---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
IPL 2025 में मैच फिक्सिंग?
रिपोर्ट्स की माने तो इस केस में बीसीसीआई को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन पर शक हुआ है. जोकि मैच फिक्सिंग करने की प्लानिंग कर रहा था. इसके लिए वो खिलाड़ियों को पार्टी में बुला कर उनको मंहगे-महंगे गिफ्ट देने का ऑफर कर रहा था. खबर की मानें तो अभी तक वो ऐसा करने में नाकाम रहा था, लेकिन आगे भी कोई मैच फिक्स नहीं हो, इसको लेकर बीसीसीआई ने प्लानिंग शुरू कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे…
ये भी पढ़ें: MI vs SRH: पांड्या-कमिंस की नजर एक और जीत पर, अंकतालिका में कर सकते हैं बड़ा खेल