IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. सीजन 18 के 12 मुकाबले खत्म होने के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस बेहद मजेदार हो गई है. केकेआर के खिलाफ मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार भी अब इस रेस में अपना नाम दर्ज कराने वाले हैं. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों का दबदबा इस लिस्ट में नजर आ रहा है.
Clinical with the ball ✅
Dominant with the bat ✅
𝗦𝘄𝗲𝗲𝘁 𝗛𝗼𝗺𝗲𝗰𝗼𝗺𝗶𝗻𝗴 for the Mumbai Indians to kickstart their campaign in front of a buzzing Wankhede crowd 🏡😊
⏪ Here's a round-up of the #MIvKKR clash 🎥 #TATAIPL | @mipaltan pic.twitter.com/JFJxaQWyi3---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
बदल गया ऑरेंज-पर्पल कैप का खेल
आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन टॉप पर बने हुए हैं. कल के मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि सूर्यकुमार यादव की टॉप 10 में एंट्री हुई है. पर्पल कैप की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद फिलहाल टॉप पर बने हुए हैं. सीजन में सिर्फ 1 मैच ही खेलने वाले अश्विनी कुमार अब पर्पल कैप की रेस में नंबर 8 पर पहुंच गए हैं. अन्य खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract: KKR ने जिसे ठुकराया, BCCI से उसने बड़ा इनाम पाया, जल्द जुड़ेगा इस खास लिस्ट में नाम