IPL 2025: सीजन 18 को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 मई से सीजन रीस्टार्ट होगा. वहीं 30 मई को फाइनल खेला जा सकता है. इसके साथ ही अब बचे हुए 17 मुकाबले चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में आयोजित हो सकते हैं. अब प्लेऑफ की रेस भी बेहद रोमांचक हो गई है. जिसके कारण सीजन रीस्टार्ट होने के साथ ही 5 टीमों के बीच धमाकेदार जंग देखने को मिलेगी.
IPL 2025 is postponed for now. Here's the last look at the Points Table until it returns! 🏏📊 pic.twitter.com/ZP8YMRdor6
---Advertisement---— CricketGully (@thecricketgully) May 9, 2025
इन 5 टीमों के बीच है असली जंग
आईपीएल 2025 में फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो 16 अंको से काम बनता हुआ नहीं नजर आ रहा है. इस सीजन में टीमों को 16 से ज्यादा पॉइंट्स कमाने होंगे. ऐसे में अब प्लेऑफ की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ही नजर आ रही है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब प्लेऑफ की राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है. क्वालीफाई करने के लिए टीमों को क्या करना होगा, ये जानने के लिए पूरा वीडियो देखें…..
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को लगा बहुत बड़ा झटका, सीजन में 18 विकेट लेने वाला गेंदबाज हो सकता है बाहर