IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करके सारी महफिल लूट ली थी. हालांकि इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को मैच जिताया था. हालांकि 14 वर्षीय सूर्यवंशी के कारण ज्यादा लोगो ने जायसवाल की इस पारी की चर्चा नहीं की. यशस्वी जायसवाल ने मुकाबले में 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया.
Yashasvi Jaiswal!🔥 pic.twitter.com/7lfswZuT2I
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 29, 2025
यशस्वी जायसवाल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने 37 गेंदो में 101 रनों की पारी खेली थी. उनका साथ देते हुए यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदो में नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में जायसवाल ने 175 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 2 छक्के मारे थे. 70 रनों की पारी के कारण ही जायसवाल ने आईपीएल करियर में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं. जायसवाल ने 62 पारियों में 2 हजार रन बनाए हैं. वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा 63 पारियों में किया था. जायसवाल की इस पारी के बारे में और जानने के लिए पूरा वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठे सवालों पर बचपन के कोच ने तोड़ी चुप्पी, किए कई बड़े खुलासे