IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बीमार होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेले. जिसके बाद आरसीबी की टीम ने 21 वर्षीय इंग्लिश खिलाड़ी जैकब बेथेल को प्लेइंग 11 में मौका दिया. अपने डेब्यू मैच में ही बेथेल ने अपनी झलक दिखाई है. आरसीबी से पहले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया हुआ है.
Small role,big impact feet Jacob Bethel.pic.twitter.com/ZfwOswRsTg
---Advertisement---— 🏳️ (@Kohlistan1842) April 25, 2025
कौन हैं जैकब बेथेल?
इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके जैकब बेथेल बल्ले और गेंद दोनो से ही कमाल का प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में जैकब को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन बल्ले के साथ उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों में 12 रन बनाया. ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी के कारण उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया है. अब आरसीबी की टीम इस खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा निवेश करती हुई नजर आ सकती है. इस युवा खिलाड़ी के बारे में ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन को भारत सरकार ने दिया बड़ा सम्मान, राष्ट्रपति के हाथों मिला अवॉर्ड