RR vs PBKS: सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में पंजाब किंग्स की टीम एक समय राजस्थान रॉयल्स से पीछे नजर आ रही है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही समय राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच में आगे थी, लेकिन पंजाब किंग्स की टीम ने उसके बाद भी दोनों ही बार शानदार कमबैक किया. पंजाब के 3 स्टार खिलाड़ियों ने हारा हुआ मुकाबला अपनी टीम को जिता दिया. जिसके कारण ही पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है.
पंजाब किंग्स टीम के 3 हीरो
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स की टीम ने एक समय 34 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. उस समय नेहाल वढेरा ने 70 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी. वहीं अंत में कप्तान शशांक सिंह ने भी नाबाद 59 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 219 रन तक पहुंची. वहीं बल्लेबाजी करते समय भी राजस्थान की टीम एक समय बहुत आगे निकल गई. उस समय हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. जिसके कारण ही 10 रनों से पंजाब को जीत मिली. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: IPL 2025 का नंबर 1 विस्फोटक बैटर, जिसने पूरन, डेविड जैसे दिग्गजों को पछाड़ा, 219.10 के स्ट्राइक रेट से ठोक रहा रन