IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में 5 फ्रेंचाइजियों ने अपना कप्तान बदल दिया है. जिसके साथ ही अब एक भी टीम के पास उनको ट्रॉफी दिलाने वाला कप्तान मौजूद नहीं है. लंबे समय के बाद आईपीएल के किसी सीजन में ऐसा हो रहा है, जब किसी भी टीम के पास उनके विनर बनाने वाला कप्तान मौजूद नहीं है. हालांकि 2 कप्तान ऐसे नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी पुरानी टीम के लिए बतौर कप्तानी ट्रॉफी जीती है.
आईपीएल 2025 के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि वो गुजरात टाइटंस के लिए ट्रॉफी जीत चुके हैं. वहीं श्रेयस अय्यर इसी सीजन पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़े हैं. इसके पिछले सीजन ही उन्होंने केकेआर की टीम को बतौर कप्तान ट्रॉफी दिलाई थी. अक्षर पटेल और रजत पाटीदार तो पहली बार आईपीएल में कप्तान बने हैं. शुभमन गिल, पैट कमिंस और ऋतुराज गायकवाड़ का बतौर कप्तान ये दूसरा सीजन होने वाला है. ऋषभ पंत, संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे भी बतौर कप्तान ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन 18 में इन 5 युवा खिलाड़ियों पर होंगी सभी की निगाहें, सुपरस्टार बनने का रखते हैं दमखम