IPL 2025: सीजन 18 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. लगातार रन बनाकर किंग कोहली अपनी टीम को मैच जीता रहे हैं. फिलहाल आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर नजर आ रही है. हालांकि उसके बाद भी विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर पूर्व खिलाड़ी ने कमेंट कर दिया. जिससे विराट कोहली के भाई विकास नाराज हो गए और उस पूर्व खिलाड़ी को खरी खोटी सुना दी.
Virat Kohli’s brother Vikas Kohli on threads pic.twitter.com/a7FXKsODR0
---Advertisement---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) April 29, 2025
विराट कोहली के भाई को आया गुस्सा
आईपीएल 2025 में विराट कोहली के स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा, ‘जब बल्लेबाजी की बात आती है तो केवल यही सूची मायने रखती है. अब तक शानदार SR के साथ बड़े रन. पूरन: 377 रन SR 205 प्रियांश आर्य: 254 रन SR 202 श्रेयस: 263 रन SR 185 सूर्या: 373 रन SR 167…’ इसके जवाब में विकास कोहली ने कहा, ‘संजय मांजरेकर. करियर ओडीआई स्ट्राइक रेट: 64:31. 200 के पार जाने वाली स्ट्राइक रेट के बारे में बात करना आसान है.’ इस मुद्दे के बारे में ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: क्या महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला? टॉस के समय कैप्टन कूल ने दिया बड़ा हिंट