IPL 2025: सीजन 18 में एक बात एकदम नई नजर आ रहे हैं. वो बात है बल्लेबाजों का मैदान पर बल्ला चेक होना. आईपीएल 2025 के दौरान अंपायर बल्लेबाजों का बल्ला चेक कर रहे हैं. अब तक इस चपेट में कई बल्लेबाज आ गए हैं. रियान पराग और रवींद्र जडेजा को तो अपना बल्ला भी बदलना पड़ा. इसके अलावा इस नियम का शिकार रोहित शर्मा और शिमरॉन हेटमायर जैसे बड़े खिलाड़ी भी हुए हैं. जिसके कारण ही फैंस अब बल्ले का सही साइज जानना चाहते हैं.
Ravindra Jadeja's bat fails to on field gauge test🏟🏏
Keep eyes on @Dreamplay01 for more IPL stats & news 📰
.
.#ChennaiSuperKings #TATAIPL2025 pic.twitter.com/hXEiHbtZiC---Advertisement---— Dreamplay1@official (@Dreamplay01) April 26, 2025
बल्ले का क्या होता है सही साइज?
आईपीएल 2025 में इसे देखकर फैंस के बीच कई सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी बल्लेबाजों के बल्ले चेक होते थे, लेकिन वो मैच शुरु होने से पहले होता था. अब इस नियम को बदल दिया गया है. आईसीसी के नियम के मुताबिक बैट की चौड़ाई 4.25 इंच होना चाहिए. वहीं लंबाई करीब 38 इंच होना चाहिए. वहीं बल्ले के किनारे की मोटाई 1.56 इंज होना चाहिए. साल 2017 में अंपायरो को एक नया बैट गेज दिया गया था. जिससे आज बल्ला चेक होता है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: प्रियांश-प्रभसिमरन की जोड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड