---Advertisement---

IPL 2026 ऑक्शन से पहले 97 करोड़ के प्लेयर्स होंगे रिलीज! CSK के 5 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 सीजन के लिए दिसंबर में ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी के पास 15 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेंशन लिस्ट जारी करने की डेडलाइन होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्शन से पहले कम से कम 97 करोड़ के खिलाड़ी को रिलीज किए जा सकते हैं.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Oct 11, 2025 19:25 IST
Share :
IPL 2026

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन की शुरुआत होने में अभी काफी समय बचा है, लेकिन उससे पहले कई खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज की अटकलें लगाई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 से 15 दिसंबर के बीच आईपीएल 2026 ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है. सभी फ्रेंचाइजी के पास 15 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेंशन लिस्ट जारी करने की डेडलाइन होगी. पिछले आईपीएल सीजन में कई खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिनको रिलीज किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऑक्शन से पहले कम से कम 97 करोड़ के खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इसमें डेवन कॉनवे (6.25 करोड़), दीपक हुड्डा (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़) और सैम करन (2.40 करोड़) जैसे मशहूर नाम शामिल हैं. वहीं, पिछले साल मेगा ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे वेंकटेश अय्यर के भी रिलीज होने की संभावना है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था. इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़) और भारतीय पेसर टी नटराजन (10.75 करोड़) को भी रिलीज कर सकती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- IND vs WI: शुभमन गिल ने तोड़ा सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, इस मामले में कर ली विराट कोहली की बराबरी

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.