IPL 2026 Auction, CSK release and retention list: आईपीएल 2026 सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है और दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी नवंबर में रिलीज और रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करेगी. इसी कड़ी में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में इस बार कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पिछले दो सीजन से खराब प्रदर्शन कर रही सीएसके अगले सीसजन से पहले कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है. आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और फिर एमएस धोनी को कमान थमाई गई थी.
लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ था और टीम ने इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहकर सफर खत्म किया. अब आईपीएल 2026 नीलामी से पहले सीएसके कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इसमें डेवन कॉनवे (6.25 करोड़), दीपक हुड्डा (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़) और सैम करन (2.40 करोड़) जैसे मशहूर नाम शामिल हैं. वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के टीम में बने रहने की उम्मीद है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.