IPL 2026 Auction Unsold Players: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया. सभी टीमों ने कुल मिलाकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए और कुल 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. इस मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर सबसे बड़ी बोली लगी, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद, केकेआर ने मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर अपनी टीम में शामिल किया. इन दोनों के अलावा, कई स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा अनकैप्ड प्लेयर्स की भी लॉटरी लगी. वहीं, इस ऑक्शन में कई ऐसे बड़े नाम भी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
इसमें सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का है, जिन्होंने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर करवाया था. लेकिन उन्हें खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. स्टीव के अलावा, जैक फ्रेजर मैकगर्क को भी इस ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे. जैक फ्रेजर भी 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे. इनके अलावा, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (2 करोड़) भी अनसोल्ड रहे. वहीं, श्रीलंकाई बॉलर महेश थीक्षणा (2 करोड़), हमानुल्लाह गुरबाज (1.5 करोड़), उमेश यादव (1.5 करोड़), दीपक हुड्डा (75 लाख) और मयंक अग्रवाल (75 लाख) को भी कोई खरीदार नहीं मिला. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.