IPL 2026: आईपीएल के पिछले सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए खिताब पर कब्जा किया था. इस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक भी हुए और मैदान पर ही उनके आंसू छलक उठे थे. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें विराट कोहली के आईपीएल से दूरी बनाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, आपको बता दें अभी तक इस तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
सामने आ रही जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले एक बड़ी कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने से इनकार कर दिया है. ये कॉन्ट्रेक्ट आईपीएल 2026 से पहले रिन्यू होना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उनका ये कॉन्ट्रेक्ट आईपीएल का नहीं है लेकिन इसका फ्रेंचाइजी से कुछ कनेक्शन जरूर है. विराट कोहली पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि वो आरसीबी के अलावा किसी और फ्रेंचाइजी के साथ नहीं खेलेंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…