IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आईपीएल 2025 बहुत खराब गया था। पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर राजस्थान की टीम ने फिनिश किया था। सीजन खत्म होने के बाद से ही कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की बात चल रही है। फैंस कारण जानना चाहते हैं कि कप्तान होने के बाद भी क्यों सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी बड़ी वजह हो सकते हैं। वहीं सैमसन को 2 बड़ी टीमों से डील ऑफर हुई है।
सूर्यवंशी की वजह से संजू छोड़ेंगे RR?
आईपीएल 2025 की शुरुआत में कप्तान संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन सीजन के अंत होने तक उनकी जगह 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को मिल गई। यशस्वी जायसवाल की जगह तो टीम में पहले से ही पक्की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके कारण ही अब मैनेजमेंट संजू सैमसन की नाराजगी दूर करने के लिए बड़ा प्रयास भी नहीं कर रहा है। विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल का विकल्प टीम के पास पहले से ही मौजूद है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने ऋषभ पंत से क्यों मांगी माफी? स्टार खिलाड़ी ने खुद किया बड़ा खुलासा