IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर माहौल पूरी तरह से गर्म नजर आया. कभी मैच इंग्लैंड के पलड़े में रहा तो वहीं कभी मैच भारत के गेंदबाजों के नाम रहा. इसी बीच जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा बीच मैदान पर ही भिड़ते हुए नजर आए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. गेंदबाजी करने के दौरान जब जो रूट कृष्णा की एक गेंद नहीं खेल पाए तो उन्होंने कुछ शब्द रूट से कहे. इस समय रूट चुप रहे लेकिन इसके बाद जब उन्होंने कृष्णा की गेंद पर चौका जड़ा और उनके पास जाकर कुछ कहते हुए दिखाई दिए. इसके बाज दोनों के बीच जुबानी जंग होती हुई दिखी.
इसके बाद अंपायर कुमार धर्मसेना को इसके बीच बचाव में उतरना पड़ा और केएल राहुल उनसे बात करते हुए नजर आए. राहुल ने साफ तौर पर कहा कि क्या आप चाहते हैं कि हम बस गेंदबाजी, बल्लेबाजी करके चुपचाप घर चले जाएं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…