---Advertisement---

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, एक हेलमेट से पलट गई हारी हुई बाजी, फाइनल में पहुंची टीम

केरल 74 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। सेमीफाइनल में गुजरात का सपना चकनाचूर हो गया।

Edited By : Shubham | Updated: Feb 21, 2025 21:43 IST
Share :
Ranji Trophy

Ranji Trophy: क्रिकेट के खेल में हेलमेट की वजह से आपने बल्लेबाजों की जान तो खुद बचते हुए देखा होगा, लेकिन रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में हेलमेट ने हारी हुई बाजी को पलट डाला। खिलाड़ी के हेलमेट की बदौलत केरल की टीम पहली बार फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल हो गई।

दरअसल, सेमीफाइनल मैच में केरल ने पहली पारी में 457 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 455 रन बनाकर ढेर हो गई। गुजरात की टीम पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने के काफी करीब थी। गुजरात को तीन रन चाहिए थे और एक विकेट शेष था।

---Advertisement---

क्रीज पर थे अर्जन नागवासला और गेंद थी आदित्य सरवाटे के हाथों में। अर्जन ने आदित्य के हाथ से निकली गेंद पर जोरदार प्रहार किया। हालांकि, बॉल शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी सलमान नजीर के सीधा हेलमेट पर जाकर लगी। हेलमेट पर लगने के बाद गेंद हवा में उछल गई और विकेटकीपर ने बिना कोई गलती करते हुए कैच को पूरा कर लिया।

---Advertisement---

कैच को लपकने के साथ ही केरल के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। गुजरात फर्स्ट इनिंग के आधार पर सिर्फ 2 रन से पिछड़ गई और इसी वजह से टीम का फाइनल खेलने का सपना साकार नहीं हो सका।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.