Ranji Trophy: क्रिकेट के खेल में हेलमेट की वजह से आपने बल्लेबाजों की जान तो खुद बचते हुए देखा होगा, लेकिन रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में हेलमेट ने हारी हुई बाजी को पलट डाला। खिलाड़ी के हेलमेट की बदौलत केरल की टीम पहली बार फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल हो गई।
दरअसल, सेमीफाइनल मैच में केरल ने पहली पारी में 457 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 455 रन बनाकर ढेर हो गई। गुजरात की टीम पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने के काफी करीब थी। गुजरात को तीन रन चाहिए थे और एक विकेट शेष था।
They all play for the pride of that emblem & at last that emblem has helped them to reach the final of Ranji Trophy. What a moment, what a story !! #ranjipic.twitter.com/cdYEnROqSL
— priyanshu Rawat (@priyanshu1811) February 21, 2025
क्रीज पर थे अर्जन नागवासला और गेंद थी आदित्य सरवाटे के हाथों में। अर्जन ने आदित्य के हाथ से निकली गेंद पर जोरदार प्रहार किया। हालांकि, बॉल शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी सलमान नजीर के सीधा हेलमेट पर जाकर लगी। हेलमेट पर लगने के बाद गेंद हवा में उछल गई और विकेटकीपर ने बिना कोई गलती करते हुए कैच को पूरा कर लिया।
कैच को लपकने के साथ ही केरल के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। गुजरात फर्स्ट इनिंग के आधार पर सिर्फ 2 रन से पिछड़ गई और इसी वजह से टीम का फाइनल खेलने का सपना साकार नहीं हो सका।