---Advertisement---

16 मैच, 47 विकेट… फिर भी टीम से बाहर, Mohammed Shami को क्यों किया इग्नोर?

Mohammed Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और एक बार फिर से मोहम्मद शमी को इग्नोर किया गया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है.

Edited By : Sanjeet Kumar |
Share :
Mohammed Shami

Mohammed Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. माना जा रहा था कि इस सीरीज के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन इस बार भी उनका नाम टीम से गायब रहा. शमी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और फिटनेस की कोई दिक्कत भी नहीं है. इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल न किए जाने से फैंस काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लोग मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर से जवाब मांग रहे हैं. बीसीसीआई ने आखिर क्यों एक बार फिर शमी को नजरअंदाज किया है.

विजय हजारे ट्रॉफी में शमी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. शमी ने 5 मैचों में 22.27 की औसत से 11 विकेट लिए थे. इससे पहले शमी ने रणजी ट्रॉफी में खेले 4 मैचों में 20 विकेट लिए थे. फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 16 विकेट हासिल किए. इस तरह शमी ने घरेलू सीजन 2025-26 में तीनों फॉर्मेट में खेले 16 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 47 विकेट अपने नाम किए. इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. खास बात यह है कि इस सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, इसके बावजूद शमी को मौका नहीं मिला. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- WPL 2026 में नहीं दिखेंगी ये 5 स्टार खिलाड़ी, फैंस को खलेगी कमी, जानें वजह


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.