Nepal vs Kuwait: हांगकांग में खेली जा रही टी20 सीरीज में नेपाल की टीम ने लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. पिछले मुकाबले में नेपाल की टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब दूसरे मुकाबले में नेपाल की टीम ने कुवैत को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कुवैत की टीम ने 20 ओवरों में 185 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

कुशल भुर्तेल ने की रनों की बारिश
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुवैत की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए. क्लिंटो अंटो ने 41 रन तो वहीं मीत भावसर ने 35 रनों की पारी खेली. नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं नदंन यादव ने भी 2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने 81 रनों की पारी खेली. वहीं आसिफ शेख ने भी 53 रन बनाए. जिसके कारण ही मुकाबला जीतकर नेपाल की टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: लगातार 4 हार के बाद कप्तान ऋतुराज कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बदलाव, रहाणे इस खिलाड़ी पर फिर खेलेंगे दांव!