Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. जिसमें 26 लोगों की मौत हुई और 17 लोग घायल हैं. इस कायराना हमले के बाद जहां पूरा विश्व इस लेकर रोष में है. वहीं कुछ पाकिस्तानी इस समय भी जहर उगल रहे हैं. इन पाकिस्तानियों में 3 बड़े स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं. इन खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जैसा बड़ा खिलाड़ी भी शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों ने ही भारत के खिलाफ बोलते हुए अपनी सभी हदें पार कर दी.
Shahid Afridi still owning India even after decades lol pic.twitter.com/lreYwfI7U5
---Advertisement---— Paty kumina (@_midwicket) April 27, 2025
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगला जहर
कश्मीर में हुए कायराना हमले पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना को नालायक कह दिया. इससे पहले भी अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आए हैं. इसके अलावा अफरीदी ने इस हमले के सबूत भी मांगे हैं. अफरीदी के अलावा साजिद खान ने भी सोशल मीडिया पर अपने दादा का फोटो पोस्ट किया. जिसमें वो आर्मी की ड्रेस में है. हालांकि उसके बाद साजिद का भारतीयों ने जमकर ट्रोल किया. फहीम अशरफ के बयान जानने के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो की है जंग, गुजरात को टॉप में बनानी हैं जगह