---Advertisement---

PAK vs SA: नोमान अली ने बरपाया कहर, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला

Pakistan vs South Africa: लाहौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया है. पाकिस्तान के 378 रन के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 216 रन 6 विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Oct 13, 2025 22:19 IST
Share :
Noman Ali

Pakistan vs South Africa 1st Test Match: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. 12 अक्टूबर से लाहौर में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 378 रन बनाए. इसके जबाव में साउथ अफ्रीका की पारी दूसरे दिन लड़खड़ा गई और इस टीम ने अपने पहले 6 विकेट 216 रन पर गंवा दिए. साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस तो खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, कप्तान एडन मार्करम ने 20 रन के स्कोर पर चलते बने, जबकि वियान मुल्डर 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए और ट्रिस्टन स्टब्स 8 रन ही बना सके.

हालांकि, रयान रिकेल्टन ने 71 रन की अच्छी पारी खेली. पाकिस्तान अभी पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका से 162 रन आगे है और मेहमान टीम फिलहाल बैकफुट पर है. मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने अपनी फिरकी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. नोमान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और मेहमान टीम की कमर तोड़ दी. उनके अलावा, साजिद खान और सलमान आगा को 1-1 सफलता मिली. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज पाकिस्तान क्रिकेटर का हुआ निधन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.