T20 World Cup 2026: अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. इससे पहले पाकिस्तान की एक बार फिर घनघोर बेइज्जती हुई है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट सेल के लिए जारी किए गए प्रमोशनल पोस्टर में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा की तस्वीर शामिल नहीं की गई है. इसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से खासा नाराज है. इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान भी सलमान आगा की फोटो को लेकर ऐसा ही विवाद सामने आ चुका है.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB के एक सूत्र ने बताया कि इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठाया गया है, क्योंकि प्रमोशनल पोस्टर में सिर्फ 5 टीमों के कप्तानों की तस्वीरें दिखाई गई हैं. इनमें भारत के सूर्यकुमार यादव, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, श्रीलंका के दासुन शनाका और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक शामिल हैं. पाकिस्तानी टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा को पोस्टर का हिस्सा नहीं बनाया गया है और यह बात शायद PCB को पसंद नहीं आई. सूत्र ने कहा, ‘‘कुछ महीने पहले एशिया कप के दौरान भी हमें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था, उस समय ब्रॉडकास्टर ने प्रमोशनल कैम्पेन शुरू कर दिया था और इसमें हमारे कप्तान नहीं थे. हम एक बार फिर ऐसी ही स्थिति में हैं, जहां ICC ने हमारे कप्तान को टिकट सेल्स में प्रमोशनल पोस्टर में जगह नहीं दी है.’ अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें
ये भी पढ़ें- SMAT 2025 में आया यशस्वी जायसवाल का ‘तूफान’, ताबड़तोड़ शतक ठोक खटखटाया टी20 टीम इंडिया का दरवाजा