Asia Cup 2025 Trophy: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत ने 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपनी बदतमीजी से बाज नहीं आ रहे हैं. भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने को लेकर नकवी ने अब एक नई शर्त रख दी है. इससे पहले मोहसिन नकवी ने कहा था कि वह टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जहां वह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी सौंपेंगे.
वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि हाल ही में दुबई में हुई ACC की मीटिंग में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को जमकर लताड़ लगाई और ट्रॉफी भारत को लौटाने के लिए दबाव डाला. हालांकि, नकवी ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. नकवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर भारतीय मीडिया पर निशाना साधा और लिखा, “भारत क्रिकेट में राजनीति को घसीटता जा रहा है, जिससे खेल की भावना को नुकसान पहुंच रहा है. एसीसी अध्यक्ष के रूप में, मैं उसी दिन ट्रॉफी सौंपने के लिए तैयार था और अब भी तैयार हूं. अगर वह वास्तव में इसे चाहते हैं, तो मुझसे इसे लेने के लिए आए और एसीसी ऑफिस में उनका स्वागत है.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.