Prithvi Shaw-Akriti Agarwal: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार कारण उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं. दरअसल, शॉ का नाम आकृति अग्रवाल के साथ जोड़ा जा रहा है. काफी समय से दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है. हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर भी दोनों की साथ में तस्वीर वायरल हो रही थी. यही वजह है कि आकृति अंग्रवाल को शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कहा जाता है.
वहीं, अब आकृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके और शॉ के बीच नजदीकियां और दोस्ती से ज्यादा वाली बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. आकृति एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और उन्होंने एक मिनी व्लॉग शेयर किया है. वीडियो में आकृति शॉ के साथ लोनावाला के लिए ट्रिप पर निकली हैं और दोनों कार में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.