PSL 2025: एक समय विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फिलहाल बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल पर बाबर धीमी बल्लेबाजी करके रन बना रहे थे, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में तो बाबर रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं. पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर ने पीएसएल 2025 की 3 पारियों में सिर्फ 3 रन ही बनाए हैं. जिसके कारण ही सभी उनकी आलोचना कर रहे हैं.
BABAR AZAM IN PSL : 2025
– 0 in first match.👈
– 1 in second match.👈
– 2 in third match.👈
🤣😂#zimbabar #zimbu #BabarAzam #HaniaAamir @babarazam258#HBLPSLX l #ApnaXHai l #PZvMS pic.twitter.com/g8q1ZrjB84---Advertisement---— Mr badal 37 (@37Mrbadal66018) April 19, 2025
बाबर आजम फिर हुए फेल
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए. पहले मुकाबले में बाबर अपना खाता नहीं खोल सके थे. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया था. अब मुल्तान सुल्तान के खिलाफ बाबर सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. बाबर को लगातार फेल होता देख पाकिस्तान दिग्गज जहीर अब्बास ने भी उनकी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके बयान के बारे मे जानने के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: IPL 2025: साई किशोर ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने आईपीएल इतिहास के तीसरे स्पिनर