IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में आमने सामने होंगे। मेगा इवेंट में अब तक तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए हैं। ऐसे में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा? ये सवाल सभी क्रिकेट फैंस को परेशान कर रहा है। बता दें कि आईसीसी ने दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है।
अगर मैच में बारिश आती है तो अंपायर पहले दिन मैच को 25-25 ओवर कराने की कोशिश करेंगें। अगर पहले दिन मैच का नतीजा नहीं निकला तो खेल को दूसरे दिन वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां पहले दिन खेल समाप्त होगा। अगर बारिश दूसरे दिन भी होती है और मुकाबला रद्द हुआ तो ऐसे में आईसीसी के नियम के मुताबिक ग्रुप स्टेज में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम फाइनल के लिए प्रवेश कर जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।