Rajat Patidar Double Century: एक खिलाड़ी जिसने 2024 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और तीन टेस्ट खेले, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उसे टीम से बाहर कर दिया गया. करीब डेढ़ साल से उसे टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि पिछले कुछ समय से उनका बल्ला लगातार धूम मचा रहा है. हालांकि, अब उस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया है, जिसने सबको चौंका दिया. हम बात कर रहे हैं रजत पाटीदार की, जिन्होंने कप्तानी मिलते ही रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक दिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में इस दोहरे शतक से पहले भी सात पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे.
रजत पाटीदार के लिए साल 2025 खास बनकर सामने आ रहा है. इससे पहले आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी में वो करने वाले जो 2008 से कभी नहीं हो पाया था और आरसीबी को चैंपियन बनाया. अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले दलीप ट्रॉफी, फिर ईरानी ट्रॉफी और अब रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. पिछली 8 पारियों में धमाल मचाने वाले रजत ने रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक दी है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.