Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे. रोहित आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखाई दिए थे, जिसके लगभग 7 महीने बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हो रही है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, इस बार रोहित बतौर खिलाड़ी खेलेंगे, क्योंकि उन्हें कप्तानी पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रवाना होने से पहले रोहित शर्मा जमकर ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के शिवाजी पार्क में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रोहित शानदार शॉट्स लगाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, हिटमैन ने एक जोरदार छक्का लगाकर खुद का ही नुकसान कर लिया. उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाया, जो सीधे उनकी लेम्बोर्गिनी कार के शीशे पर जा गिरी, जिससे कार का शीशा टूट गया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.