Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए दो मुकाबले खेलते हुए नजर आए थे. पहले मैच में रोहित ने शानदार शतक जड़ा और 152 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन दूसरे मुकाबले में उनका खाता भी नहीं खुल पाया. हालांकि, दोनों मुकाबलों में हिटमैन को देखने के लिए फैंस की भीड़ लगातार स्टेडियम में उमड़ी रही. वहीं, 26 दिसंबर को मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा चोटिल होने से बाल-बाल बच गए. मैदान पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
दरअसल, उत्तराखंड के खिलाफ इस मैच में रोहित के ओपनिंग पार्टनर अंगकृष रघुवंशी को मैदान पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया जा रहा था. उसी दौरान स्ट्रेचर रोहित शर्मा से टकराने ही वाला था, लेकिन आखिरी पल में रोहित वहां से हट गए और बड़ी चोट से बच गए. इस घटना पर रोहित का रिएक्शन भी वीडियो में साफ नजर आया. राहत की बात यह रही कि अंगकृष रघुवंशी अब पूरी तरह ठीक हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.