Rohit Sharma-Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है. उन्हें रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इस फैसले से फैंस काफी हैरान हैं और सबके मन में बस यही सवाल है कि रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया? फैंस जानना चाहते हैं क्या गिल को कप्तान बनाने से पहले रोहित से इस मामले में कोई बातचीत हुई थी? हालांकि, अब गिल ने इसपर खुलकर बात की है और कई बड़े खुलासे किए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं था कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी मिलने वाली है. हालांकि, टीम ऐलान के ठीक पहले चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी थी. यानी अगरकर ने पहले ही तय कर लिया था कि रोहित को कप्तानी से हटाना है. गिल की बात सुनकर रोहित के फैंस और भी ज्यादा भड़क गए हैं. फैंस का मानना है रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने का ये अजीत अगरकर और शुभमन गिल की सोची-समझी प्लानिंग है. दोनों के बीच पहले ही कप्तानी को लेकर डील हो चुकी थी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.