Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले हैं. 24 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल है. दिल्ली के स्क्वाड में विराट कोहली मौजूद हैं. विराट 15 साल बाद ये टूर्नामेंट खेलेंगे, वहीं रोहित की 7 साल बाद वापसी हो रही है. दोनों को BCCI ने फॉर्म में बने रहने के लिए टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा था और इसी कारण वो घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित और विराट अपनी-अपनी टीम के लिए सिर्फ 2-2 मैच खेलेंगे.
मुंबई और दिल्ली का कैसा है विजय हजारे ट्रॉफी का शेड्यूल?
विजय हजारे ट्रॉफी में हर टीम ग्रुप स्टेज में 7 मैच खेलने वाली है. 24 दिसंबर को वो पहला, वहीं 8 जनवरी 2026 को आखिरी मैच खेलेंगे. दिल्ली का भी पहला मैच 24 दिसंबर को है और उनका भी आखिरी मुकाबला 8 जनवरी को है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इसी बीच अपनी-अपनी टीम के लिए दो मैच खेलेंगे. बताया जा रहा है कि वो इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले ही खेलते हुए नजर आएंगे. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- पंजाब की टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की एंट्री, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान