Shahid Afridi on Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी इन दिनों अपनी हरकतों की वजह से क्रिकेट जगत में चर्चा में हैं. नकवी इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन भी हैं. मोहसिन नकवी तब विवादों में आए थे, जब भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद उनसे ट्रॉफी नहीं ली. भारतीय खिलाड़ियों का कहना था कि नकवी ने कई भारत-विरोधी बयान दिए थे. नकवी भी अड़े रहे की ट्रॉफी तो वही देंगे और ट्रॉफी अपने साथ ले गए. इसके बाद नकवी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी सवालों के घेरे में घिर गए हैं.
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने मोहसिन नकवी को अल्टीमेटम दे दिया है. अफरीदी का कहना है कि नकवी या तो पीसीबी के चीफ बने रहें या फिर गृह मंत्रालय पर ध्यान दें. अफरीदी ने साफ कर दिया है कि नकवी की वजह से टीम को कोई फायदा नहीं मिल रहा और अगर वे पीसीबी चेयरमैन बने रहना चाहते हैं, तो अपने सलाहकारों की बात सुनना बंद करें. शाहिद अफरीदी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट पर कहा, “नकवी साहब से मेरी यही गुजारिश या सलाह है कि ये दोनों बहुत अहम पद हैं और ये बड़े काम हैं, जिनमें समय लगता है. पीसीबी गृह मंत्रालय से बिल्कुल अलग है, इसलिए इसे अलग ही रखा जाना चाहिए.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.