Shikhar Dhawan Mahakal Darshan: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन रविवार, 5 अक्टूबर को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ महाकाल के दर्शन किया और भव्य भस्म आरती में शामिल हुए. इस दौरान धवन माथे पर चंदन लगाए और भगवा कपड़े पहने नजर आए. धवन पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दिए. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की दिव्य आरती के दर्शन किए और पूजा-अर्चना भी की. बता दें कि, धवन दूसरी बार महाकाल के दरबार पहुंचे थे.
इसके बाद धवन ने पवित्र यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि “मुझे महाकाल जी की भस्म आरती में आकर बहुत अच्छा लगा और असीम आनंद की अनुभूति हुई.” धवन ने कहा कि महाकाल के दर्शन से जो शक्ति मिलती है, उसका अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि यह उज्जैन में महाकाल का उनका दूसरा दौरा था. मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष कलवाडिया ने शिखर धवन का सम्मान किया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.