Shreyas Iyer Music Video: टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने दिवाली के मौके पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. इस बार वो क्रिकेट मैदान नहीं, बल्कि म्यूजिक वीडियो में अपने डांस और एक्टिंग से सबको हैरान कर रहे हैं. श्रेयस एक्ट्रेस अदा शर्मा के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो ‘बुलट आशिकाना’ में नजर आए हैं. ये म्यूजिक वीडियो एक पॉपुलर मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म की दिवाली थीम कैंपेन का हिस्सा है. गाने में श्रेयस और अदा की केमिस्ट्री, धांसू डांस मूव्स और फेस्टिव वाइब ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है.
फैंस अय्यर के इस नए अंदाज को देखकर चौंक गए हैं, जहां उन्होंने अपने मस्ती भरे डांस और एक्टिंग से सबका ध्यान खींच लिया है. श्रेयस अय्यर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. पहले वनडे में श्रेयस ने 24 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था. श्रेयस अब 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में एक्शन में नजर आएंगे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.