Shreyas Iyer Paralysed: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे दर्दनाक कहानी शेयर की है. श्रेयस ने बताया है कि उनकी पीठ की चोट ने उनका करियर लगभग खत्म कर दिया था और उन्हें पैरालिसिस हो गया था. अय्यर को दो साल पहले 2023 में पीठ में चोट के कारण इंग्लैंड के एक अस्पताल में स्पाइन की सर्जरी हुई थी. इसकी वजह से वे आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे. इस चोट के कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सके, जिसके कारण उनका BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी चला गया था.
GQ को दिए एक इंटरव्यू में श्रेयस ने कहा, “जब मेरी स्पाइन सर्जरी हुई थी तो मेरा एक पैर पैरालाइज हो गया था. कोई नहीं समझ सकता कि मैं किस दर्द से गुजरा हूं. मैं एक पैर से पूरी तरह से पैरालाइज हो गया था. ये स्पाइन इंजरी के कारण हुआ था। वो दर्द बहुत ही भयानक था.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.