Shubman Gill: दुबई के मैदान पर शुभमन गिल ने हर किसी को अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से दीवाना बना डाला। इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की गई खोई हुई फॉर्म को गिल बांग्लादेश के खिलाफ भी बरकरार रखने में सफल रहे।
रोहित के साथ पारी का आगाज करने उतरा टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज अंत तक क्रीज पर खड़ा रहा। गिल ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की उम्दा पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए।
Shubman Gill's resilient century steered India to victory against Bangladesh 💯
— ICC (@ICC) February 20, 2025
He wins the @aramco POTM Award 🎖️ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/2bGz5SPvdC
भारत की ओर वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियां खेलते हुए 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गिल टॉप पर काबिज हो गए हैं। गिल ने यह मुकाम सिर्फ 51वीं पारी में हासिल किया है। उन्होंने शिखर धवन और विराट कोहली का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।
धवन ने यह उपलब्धि 57वीं इनिंग में हासिल की थी। वहीं, विराट को यहां तक पहुंचने के लिए 68 पारियां खेलनी पड़ी थीं। गिल की शानदार पारी के बूते टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से रौंदा।