IPL 2025: आईपीएल से हमेशा से ही भारतीय टीम को नए सितारे मिले हैं. सीजन 18 में भी कुछ युवा खिलाड़ियों ने गहरी छाप छोड़ी है. इस रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के मिस्ट्री स्पिनर का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है. इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू सीजन में ही लखनऊ की टीम को 2 मुकाबलों में जीत दिलाई है. जिस अंदाज में इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है, उससे उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में भी मौका मिल सकता है.
Digvesh Rathi is only the third spinner in the history of IPL to pick atleast one wicket in each of his first 6 games😮💨#LSGvsGTpic.twitter.com/X90BKKegKI
---Advertisement---— ABHI (@AbhishekICT) April 12, 2025
इस युवा मिस्ट्री स्पिनर ने किया कमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. दिग्वेश ने अब तक आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23.11 की औसत से 9 विकेट झटके हैं. इस दौरान राठी का इकॉनमी रेट 7.43 का रहा है. वहीं दिग्वेश का स्ट्राइक रेट 18.67 का रहा है. दिग्वेश बीच के ओवरों में अपनी टीम के लिए मैचविनर गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं. इस खिलाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अभिषेक नायर को टीम इंडिया ने ठुकराया! क्या अब इस आईपीएल टीम से ऑफर आया?