SuryaKumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं चेन्नई में शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों मैच में फ्लॉप साबित हुए. कोलकाता में वो खाता तक नहीं खोल पाए थे. वहीं चेन्नई में दूसरे टी20 मैच में वो केवल 12 रन बना पाए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. इसके बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दे दी गई है. लेकिन कप्तान बनने के बाद से सूर्या का बल्ला खामोश हो गया है. सूर्यकुमार यादव ने 24 जनवरी 2024 से लेकर अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 441 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 25.23 का और स्ट्राइक रेट 150 का रहा है. वहीं उनके ओवरऑल करियर का औसत देखें तो करीब 41 का है और स्ट्राइक रेट लगभग 167 का है. हालांकि, टीम इंडिया सूर्या के कप्तान में लगातार टी20 सीरीज जीतती आ रही है. लेकिन सूर्यकुमार के कप्तान बनने के बाद से उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लगातार दूसरे हार के बाद जोस बटलर ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया जीता हुआ मैच
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: तिलक की आंधी, वरुण-अक्षर की फिरकी, चेन्नई में इन धुरंधरों के सामने ‘चित’ हो गए अंग्रेज