टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए दुबई में प्रैक्टिस कर रही है. 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है और 10 सितंबर को टीम इंडिया यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. टीम इंडिया के प्लेइंग 11 को लेकर फैंस के मन में लगातार कई सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन इसी बीच कप्तान सूर्या का कॉमिक अंदाज सामने आया है.7 सितंबर को भारतीय खिलाड़ी जब प्रैक्टिस खिलाड़ी कर के लौट रहे तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से मजाकिया अंदाज में नजर आए. उन्होंने फिल्मी डायलॉग बोला, “चैन से सोना है तो जाग जाइए”. इसके बाद वो बस की तरफ बढ़ जाते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…