Suryakumar Yadav Exclusive Interview: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी मात दी और 9वीं बार चैंपियन बनी. हालांकि, एशिया कप का खिताब जीतन के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली और टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए.
इसपर काफी बवाल मचा और बीसीसीआई ने एसीसी की मीटिंग में भी ट्रॉफी को लेकर नकवी की फटकार लगाई, लेकिन अब तक भारत को ट्रॉफी नहीं मिली है. नकवी का कहना है कि वे करीब एक घंटे से पोडीयम पर ट्रॉफी देने के लिए खड़े थे, लेकिन भारतीय टीम नहीं आई. वहीं, अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूज 24 को दिए खास इंटरव्यू में इस घटना पर खुलकर कर बात की है. सूर्या ने बताया है कि एशिया कप जीतने के बाद मैदान पर क्या-क्या हुआ था. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.