Suryakumar Yadav Exclusive Interview: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में भारत को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाया था. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. वह भारत को एशिया कप चैंपियन बनाने वाले छठे कप्तान हैं. इसके अलावा, सूर्या 2024 T20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई टी20 सीरीज जीताया है और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि, सूर्यकुमार को अब भी एक चीज का मलाल है, जिसका उन्हें जीवन भर पछतावा रहेगा.
दरअसल, न्यूज 24 के साथ खास बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है कि उन्हें भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में नहीं खेल पाने का मलाल है. उन्होंने कहा कि इसका उन्हें जीवन भर पछतावा रहेगा. बता दें कि, सूर्या ने साल 2021 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. जबकि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, सूर्या ने 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा भी बने. लेकिन वह कभी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं बने, जिससे उन्हें धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका नहीं मिला. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.