T20 World Cup 2026: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद से ही बोर्ड ने अगले टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है. अगला आईसीसी इवेंट टी20 विश्व कप 2026 में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को श्रीलंका और भारत मिलकर होस्ट करने वाले हैं. इस टूर्नामेंट को आईपीएल 2026 से पहले आयोजित किया जाएगा. जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमें से 12 टीमों के नाम सामने आ गए हैं, वहीं 8 टीमों का फैसला होना अभी बाकी है.
शुरू हुई टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा. 20 टीमों में से 12 पर फैसला हो चुका है। इन 12 टीमों में भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, यूएसए और आयरलैंड का नाम शामिल है. हालांकि 20 टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुपों में बांटा जाएगा. पिछले टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया के सामने घरेलू मैदान पर टाइटल डिफेंड करने की चुनौती होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तानी के लिए BCCI की फर्स्ट चॉइस नहीं थे गिल, इंग्लैंड सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह का बड़ा खुलासा